कानपुर, 02 फरवरी (Udaipur Kiran) । बसंत पंचमी के अवसर पर साफ-सफाई के प्रति समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से सीएसजेएमयू की एनएसएस यूनिट पांच द्वारा रविवार को ग्राम होरा कछार में स्वच्छता संबंधी जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) परिसर की एनएसएस यूनिट पांच द्वारा सर्वप्रथम स्वयंसेवकों ने ग्राम सचिवालय में मां सरस्वती देवी का पूजन किया। इसके बाद सभी स्वयंसेवकों ने गांव में जाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के संबंध में बताया तथा गांव के गली कूचों की सफाई की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. श्याम मिश्रा, ग्राम प्रधान श्रीराम नारायण राजपूत एवं एनएसएस यूनिट पांच के कार्यक्रम अधिकारी डा. प्रवीन कटियार उपस्थित थे। स्वयंसेवकों ने गांव में चार फरवरी को विश्व कैंसर दिवस पर आयोजित होने वाले स्वास्थ्य जागरूकता व्याख्यान एवं निशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग तथा निःशुल्क जांच शिविर कैंप के पंपलेट भी बांटे। ग्राम वासियों को शिविर का लाभ लेने हेतु ग्राम वासियों को आमंत्रित किया।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप