Haryana

लापता युवक के न मिलने से परेशान ग्रामीणों ने लगाई पुलिस से गुहार

पुलिस ने हर संभव तरीके से खोजने दिया आश्वासन

रोहतक, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सांपला थाना के अंतर्गत गांव भैसरू कलां से लापता हुए युवक की तलाश के लिए परिजनों ने ग्रामीणाें के साथ पुलिस से गुहार लगाई है। पुलिस के अनुसार गांव भैंसरु निवासी गौरव मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनाें ने कई जगहों पर उसकी तलाश की, लेकिन उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिला।

गांव के युवाओं की टीम ने आसपास के सभी गांवों के कुए तालाबों के साथ खेतों में भी गहनता से छान लिया। लापता युवक के पिता ने इसकी शिकायत थाना सांपला में की है। युवक के पिता भोपाल ने बताया कि उनका बेटा गौरव मंगलवार को घर से बाहर गया हुआ था जो लोटकर वापिस नही आया। आज इस कड़ी में पुलिस की मदद के लिए आज गौरव के परिजन ग्राम पंचायत के साथ सांपला थाना पहुंचे और गौरव को खोजने की गुहार लगाई।

पुलिस प्रशासन ने परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। गांव भैसरू कलां के साथ गांव साखौल से भी उसी दिन इसी प्रकार के मानसिक रूप से कमजोर युवा का लापता होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बने होने के कारण आमजन इन घटनाओं को लेकर किसी गिरोह पर अपना संदेह जता रहे है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top