Haryana

प्लाईवुड फैक्टरी के केमिकलयुक्त पानी से परेशान ग्रामीण पहुंचे डीसी के दरबार

पंचकूला के जिला उपायुक्त काे ज्ञापन देते ग्रामीण

चंडीगढ़, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । पंचकूला जिले के रामगढ़-रायपुररानी मार्ग पर स्थित गांव मानक टबरा के निकट चल रही स्टाईलैम प्लाईवुड पर जहरीला पानी खेतों में छोड़ने का आरोप लगाते हुए मानक टबरा के किसानों ने साेमवार को जिला उपायुक्त से शिकायत की। इस पर जिला उपायुक्त ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

मानक टबरा के किसान विक्रम, कृष्ण गोपाल, रणधीर, महावीर वालिया अरुण शर्मा, कुलदीप पोसवाल ने जिला उपायुक्त डॉ. यश गर्ग को दिए ज्ञापन में कहा कि स्टाईलैम फैक्टरी के प्रबंधन केमिकलयुक्त पानी खुले में बहा रहे हैं। बारिश के दौरान यह पानी फैक्टरी के पास के खेतों में छोड़ा जाता है, जिससे किसानों की धान की फसल बर्बाद हो गई है। उन्होंने बताया कि खेत में केमिकलयुक्त पानी में जाने से पैरों में खुजली व चर्म रोग हो रहे हैं। इस पानी काे पीने से उनके पशु बीमार पड़ जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि उद्योग प्रबंधन बरसात का फायदा उठाकर बगैर ट्रीट किया पानी छोड़ रहे हैं। इस बारे में प्रबंधकों से शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। किसानों ने कहा कि अगर प्रशासन ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वह उद्योग के बाहर धरना देंगे और रामगढ़ से रायपुर रानी की तरफ जाने वाले मार्ग पर यातायात अवरुद्ध कर देेंगे। उन्होंने बताया कि जिला उपायुक्त ने उनकी समस्या को सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top