HimachalPradesh

नोहराधार को-ऑपरेटिव बैंक का ग्रामीणों द्वारा घेराव

नाहन, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) ।जिला सिरमौर के अंतर्गत नोहरा धार को-ऑपरेटिव बैंक का ग्रामीणों व क्षेत्र वासियो द्वारा घेराव किया गया। नौहराधार में पिछले 20 दिनों से कई खातों से लेन-देन बंद होने से उपभोक्ताओं में रोष है।

नौहराधार क्षेत्र के ग्रामीणों उपभोक्ताओ एवं सभी राजनैतिक दलों ने को-ऑपरेटिव बैंक का घेराव करके धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में व्यापार मंडल के अलावा – क्षेत्र के विभिन्न राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता भी शामिल रहे।

पिछले 20 दिनों से कई खाताधारकों के खाते से लेन-देन बंद होने से खाताधारकों में भारी रोष व्याप्त है। लोग बैंक में जमापूंजी को – निकालने रोजाना बैंक के चक्कर काट रहे हैं।

गोरतलब है की उपभोक्ताओ (खाता धारक़ो ) ने एसडीएम सगड़ाह सुनील कायथ क़ो ज्ञापन सौपा

बैंक से उपभोक्ताओं को एक – ही रटा रटाया जबाव मिल रहा है कि अभी गबन की जांच चल रही जौ गड़बड़ी हुई है। अभी लेन-देन नहीं हो सकता।

को-ऑपरेटिव बैंक में सामने आए करोड़ों रुपए के बहुचर्चित घोटाले की जांच के लिए बुधवार को शिमला से स्पेशल ऑडिट टीम व टेक्निकल टीम नौहराधार पहुंची थी। गुरुवार से टीम निरीक्षण कार्य में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर शुक्ला

Most Popular

To Top