
सोनीपत, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । सोनीपत के गुमड़ गांव में बनाए जा रहे पशु अस्पताल के खिलाफ
ग्रामीणों ने मंगलवार को विरोध शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह अस्पताल
गांव के बीचों-बीच स्थित पार्क में बनाया जा रहा है।
ग्रामीणाें का तर्क है कि अस्पताल से आस-पास
के पांच गांवों को सुविधा मिलेगी, लेकिन पार्क की जमीन पर इसका निर्माण करने के बजाय
इसे किसी अन्य स्थान पर बनाया जाना चाहिए। इससे ग्रामीणों को पार्क की सुविधा बनी रहेगी।
ग्रामीणों विरेंद्र पहल, संजीत, संदीप, हरिओम, नान्हा, विकास, राजेश, अशोक, बिमला,
कृष्णा, अनमोल और यशवंती ने बताया कि यह पार्क बच्चों और बुजुर्गों के टहलने के लिए
बनाया गया था। अस्पताल के निर्माण से सार्वजनिक सुविधाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
ग्रामीणों ने इस मुद्दे को लेकर पहले ही लोक निर्माण विभाग
और एसडीएम के समक्ष शिकायत दर्ज की थी, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। उन्होंने
सरकार से मांग की है कि पार्क में अस्पताल के बजाय बच्चों के लिए लाइब्रेरी बनाई जाए।
साथ ही, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया,
तो वे मुख्यमंत्री तक अपनी शिकायत पहुंचाएंगे।
वर्ष 2017 में केंद्रीय मंत्री और तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर
लाल से आस-पास के ग्रामीणों ने पशु अस्पताल बनवाने की मांग की थी। इसके बाद वर्ष
2022 में प्रस्ताव पारित हुआ और 2023 में लोक निर्माण विभाग को इसके लिए बजट आवंटित
किया गया। इसी के तहत गुमड़ गांव की पार्क की जमीन को निर्माण स्थल के रूप में चुना
गया, जिसका अब ग्रामीण विरोध कर रहे हैं।
विभाग की ओर से पशु अस्पताल के निर्माण का काम शुरू कर दिया
गया है। पार्क में खोदाई का कार्य चल रहा था, लेकिन अब ग्रामीणों के विरोध की जानकारी
मिली है। अधिकारियों ने बताया कि एसडीओ और जेई को गांव में भेजा जाएगा, जो ग्रामीणों
से बातचीत कर इस समस्या का समाधान निकालने का प्रयास करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
