Bihar

योजना में अनियमितता के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

बेतिया, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजना मनरेगा पूरे तरीके से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। आयें दिन योजनाओं में अनियमितता व गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं।शुक्रवार को प्रखंड के पश्चिमी नौतन पंचायत के श्री राम खेल मैदान में हों रहे खेलों इंडिया खेलों बिहार मनरेगा के तहत खेल मैदान में जो काम हुआ है।उसमेभारी अनियमितता बरती गई है।

पूर्वी नौतन पंचायत के खैरा टोला खेल में मिट्टी भराई कार्य व डबरिया पंचायत के चंद्रावत नदी के बांध के जीर्णोद्धार कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर रोश जताया है। प्रदर्शन कर रहे विपिन शर्मा, दशरथ शर्मा, बिट्टू कुमार,अवध कुमार, रामजीत मांझी, ब्यास कुमार, दिनेश कुमार, मुकेश पटेल,समसुल मियां, शाहिद मियां,लोकमत शर्मा, सद्दाम आलम, रेयाज अलम सहित दर्जनों ने बताया कि मिट्टी भराई के नाम पर मिट्टी का छिड़काव हों रहा है।

डबरिया बांध के जीर्णोद्धार कार्य में एक दिन काम कराकर प्रतिदिन हाजिरी लगाई जा रही है। योजना के नाम पर लुट खसोट मचीं है। शिवराजपुर और डबरिया पंचायत में बांध के जीर्णोद्धार और बैकुन्ठवा पंचायत में पोईन की साफाई कार्य में भी अनियमितता की बात सामने आई है।जबकी जमुनिया पंचायत में मनरेगा से कराये जा रहेसड़क कार्यो में खुलेआम जे सी बी लगाया गया है।

प्रदर्शनकारियों की मानें तो संचालित योजनाएं भ्रष्टाचार एवं अनियमितता के सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी हैं। आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से मनरेगा योजनाओं में गड़बड़ी खेल चल रहा है। इस बावत पीओ रंजीत कुमार ने बताया कि पुर्वी नौतन पंचायत के खैरा टोला खेल मैदान की फाइल बंद कर दी गई। वहीं पश्चिमी नौतन खेल मैदान के कार्यो की सत्यता की जांच की जा रही। साक्ष्य मिलने पर काम बंद कर दिया जाएगा। वहीं अन्य पंचायतों में संचालित योजनाओं की जांच कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top