Uttrakhand

ग्राम मटेला के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग की, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

नैनीताल, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । नैनीताल जनपद के रामगढ़ विकासखंड के ग्राम मटेला के ग्रामीणों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक पत्र लिखा है। ग्रामीणों ने पत्र के माध्यम से सड़क निर्माण कराने की मांग की है।

कैलाश जोशी सहित अन्य ग्रामवासियों की ओर से लिखे गये इस पत्र में कहा गया है कि नैनीताल विधानसभा के अंतर्गत ग्राम छिमी से ग्राम मटेला के देव मंदिर तोला भूमियां तक चार किलोमीटर मोटर मार्ग के निर्माण की स्वीकृति 30 जुलाई 2016 को लोक निर्माण विभाग के सचिव के द्वारा देते हुए 58 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति के लिए पत्र प्रेषित किया गया था। 16 फरवरी 2023 के पत्र के अनुसार इस मार्ग की लागत 144.78 लाख यानी करीब ढाई गुना हो गयी है। इस मार्ग के निर्माण के लिये पेड़ों के कटान, चूने के पीलर बनाने की प्रक्रिया आदि सारी औपचारिकताएं भी पूरी हो गयी हैं। इसके बावजूद मार्ग निर्माण का कार्य आरम्भ नहीं हो पाया है। ग्रामवासियों के द्वारा शासन से पत्राचार करने पर हर-बार बताया जाता है कि प्रकरण बजट के लिए लम्बित है। इससे ग्राम वासी बेहद दुःखी हैं और मोटर मार्ग के निर्माण की बाट जोह रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top