गोपेश्वर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के निकटवर्ती गांव तिलफारा के अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को एक ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणाें ने जल जीवन मिशन के तहत गांव के लिए पानी सप्लाई करने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि दो माह से ग्रामीण पीने के पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं।
तिलफारा गांव के बीरेंद्र कुमार, गिरीश लाल, शिवलाल, किशोरी लाल का कहना है कि ग्राम पंचायत पिलंग का तिलफारा गांव अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव है। यहां पर 50 से अधिक परिवार निवास करते हैं। इस गांव में पानी के लिए जल जीवन मिशन से 50 लाख की लागत का एक टेंक निर्माण किया गया है। साथ ही घरों तक पाइप लाइन भी बिछाई गयी है लेकिन जहां से पानी का स्रोत लिया गया है वहां पर अभी तक पाइप लाइन को नहीं जोड़ा गया है। सिर्फ विभाग ने खानापूर्ति के लिए इस पर एक दिन जलापूर्ति (सप्लाई) की, उसके बाद से अभी तक पानी नहीं आया है। विभाग से बार-बार गुहार लगायी जा रही है लेकिन विभाग ठेकेदार के सिर पर ठिकरा फोड़ रहा है कि अभी स्रोत को जोड़ा जा रहा है।
उनका कहना है कि गांव में पीने का पानी नहीं होने के कारण ग्रामीण एक से दो किलोमीटर तक प्राकृतिक स्रोत से पानी ढोह रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभागीय लापरवाही के चलते पानी के लिए बिछायी गई पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त होने लगी है। उन्होंने विभाग से यथाशीघ्र ग्रामीणों को पानी मुहैया करवाने की मांग की है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल / Satyawan Yadav / वीरेन्द्र सिंह