HimachalPradesh

सैन वाला मुबारकपुर के ग्रामीणों ने अवैध खनन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

नाहन, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला के मैदानी क्षेत्र सैन वाला मुबारकपुर के ग्रामीणों ने अवैध खनन और शांति भंग की घटनाओं को लेकर आज नाहन में जिला माइनिंग अधिकारी से मुलाकात की। प्रधान कमला चौधरी की अगुआई में पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अधिकारी को अवगत कराया और अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की।

प्रधान कमला चौधरी ने बताया कि कि उत्तराखंड के कुछ लोग साथ लगती बाता नदी से रेत, बजरी आदि निकाल रहे हैं और ग्रामीणों को नदी के उस पार जाने से भी रोक रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि यह लोग रात-रात भर शोर मचाते हैं और खनन कार्य करते हैं जिससे आसपास के क्षेत्र में शांति व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

ग्रामीण मुकेश कुमार ने भी बताया कि इन खनन माफियाओं की दादागिरी के कारण न केवल ग्रामीणों के खेतों का रास्ता बंद किया जा रहा है बल्कि उन्हें शांति से अपनी रोजमर्रा की जिंदगी जीने में भी कठिनाई हो रही है।

ग्रामीणों ने जिला माइनिंग अधिकारी से आग्रह किया कि इस अवैध खनन पर शीघ्र अंकुश लगाया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top