जम्मू,, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजौरी के पहाड़ी गांव बडडाल में 45 दिनों में एक के बाद एक रहस्यमयी मौतों से पूरा गांव ही डरा हुआ है। लोगों का कहना है कि जिस समय आतंकवाद क्षेत्र में चरम पर था, उस समय हमें मौत का डर नहीं लगा और कोरोना काल में भी नहीं डरे, लेकिन गांव में एक-एक करके तीन परिवारों के 16 लोगों की हुई मौतों से उन्हें डर लगने लगा है। उन्होंने कहा कि पहले हमें लग रहा था कि यह कोई बीमारी है, लेकिन इसकी संभावना को भी अधिकारियों ने खारिज कर दिया है। राजौरी जिला मुख्यालय से लगभग 55 किलोमीटर दूर स्थित बडाल गांव के लोग डर व सहमे हुए हैं और वो चाहते हैं कि जल्द ही इन मौतों के मामलों से पर्दा उठ सके। पीडीपी नेता गुफतार चौधरी ने इन मौतें के पीछे का कारण बताने वाले को 50 हजार रूप्ये का इनाम देने का ऐलान किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता