Haryana

फरीदाबाद : डंपिंग यार्ड के खिलाफ राज्यमंत्री से मिले ग्रामीण

राज्य मंत्री राजेश नागर से ग्रामीणों ने की मुलाकात।

फरीदाबाद, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद जिले के गांव मोटूका में बनाए जा रहे डंपिंग यार्ड को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को राज्य मंत्री राजेश नागर से मुलाकात की। नागर ने आश्वासन दिया कि डंपिंग यार्ड गांवों के आसपास नहीं बनने दिया जाएगा। चांदपुर गांव के सरपंच सूरजपाल भूरा ने बताया कि गांव मोटूका में डंपिंग यार्ड बनाया जा रहा है। इसी को लेकर कई गांवों के सरदारी आज मंत्री राजेश नागर के पास पहुंचे हैं। क्योंकि वहां डंपिंग यार्ड बनने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।। उन्होंने कहा कि गांव में उपजाऊ भूमि है। जिसके चलते यहां डंपिंग यार्ड नहीं बनाए जाए। इसलिए मंत्री राजेश नागर से मुलाकात की। जिसके बाद राज्य मंत्री ने अधिकारियों से फोन पर बात की है और आबादी वाले क्षेत्र में डंपिंग यार्ड नहीं बनाने के लिए कहा है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top