Chhattisgarh

धमतरी : नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में ग्रामीणों ने कराई आंखों की जांच

निश्शुल्क नेत्र जांच शिविर में अपना उपचार कराते हुए ग्रामीण।

धमतरी, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । युवा प्रकोष्ठ तहसील साहू समाज नगरी सिहावा की ओर से नगरी तहसील के सभी नौ परिक्षेत्र में नेत्र निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में धमतरी जिले के नगरी ब्लाक के ग्राम डोंगरडुला मे चार जनवरी को साहू सदन डोंगरडुला में लगाया गया।‌ कार्यक्रम को शुभारंभ करने से पहले मां कर्मा की पूजा -अर्चना की गई।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरपंच फुलेश्वरी नेताम सरपंच ग्राम पंचायत डोंगरडुला ने कहा कि, गांव में इस तरह के शिविर का आयोजन होते रहना चाहिए। इससे ग्रामीणों को अस्पताल की बजाया गांव में ही स्वास्थ्य जांच का अवसर मिल जाता है। शिविर में बड़ी संख्या में परसापानी परिक्षेत्र के समस्त सामाजिक जन व आसपास गांव के लोग लाभ उठाया।

इस दौरान सचिव पदुमलाल लाल साहू तहसील साहू समाज नगरी, अनराज साहू अंकेक्षक नगरी, गौतम चंद साहू कोषाध्यक्ष नगरी, पेमन्त साहू सह सचिव नगरी,जय कृष्णा साहू परिक्षेत्र साहू समाज परसापानी, लेख राम साहू सचिव परसा पानी, भुपेंद्र कुमार साहू अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ नगरी,योगेश कुमार साहू सचिव नगरी, सुभाष साहू अध्यक्ष नगर साहू समाज नगरी, सहदेव राम साहू, चन्द्रभान साहू अध्यक्ष परसापानी,रोशन साहू उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top