Uttar Pradesh

स्वामित्व योजना से ग्रामीणों को मिला संपत्ति का मालिकाना हक: सुनील  शर्मा

घरोनी प्रमाण पत्र वितरण

-37हजार लोगों को मिला घरौनी का प्रमाण पत्र

गाजियाबाद, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

प्रदेश के केबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने शनिवार को यहां कहा कि स्वामित्व योजना से ग्रामीणों को संपत्ति का मालिकाना हक मिला है। इससे जमीनी विवाद कम होंगे, जिससे लोगों में लड़ाई—झगड़ें नहीं होगें।

श्री शर्मा लोहिया भवन में प्रधानमंत्री द्वारा ”स्वामित्व योजना” के अन्तर्गत तैयार की गयी ग्रामीण आवासीय अभिलेखों (घरौनियों) के डिजिटल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने कहा कि स्वामित्व योजना से जरूरतमंद लोगों को ऋण लेने में आसानी होगी, उन्हें अपनी जमीन—मकानों आदि की जानकारी रहेंगी और उनके पास उनके कागजात होंगे। इसी के साथ जमीन से जुड़े विवाद भी नहीं होंगे। उन्होने कहा कि विभाग द्वारा किसान को कृषि सम्बंधित योजनाएं एवं केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी और अधिक सुगमता से उपलब्ध कराने हेतु वाट्सअप पर किसान कम्युनिटी ग्रुप बनाया गया है

जिसमें सभी किसान परिवारों को जोड़ा जा रहा है। इसके साथ ही ग्राम प्रधानों का अलग से एक वाट्सअप ग्रुप बनाया गया है जिससे कि किसानों कि समस्याओं का निराकरण व उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। एडीएम एफ/आर श्री सौरभ भट्ट ने बताया​ कि इस दौरान 37000 घरौनियां वितरीत की गयी।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top