कौशांबी, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । कौशाम्बी जनपद में पश्चिम शरीरा क्षेत्र के दानपुर गांव में मुस्लिम कब्रिस्तान में शुक्रवार की दोपहर अचानक कुछ ग्रामीणों ने एक कब्र की मिट्टी अस्त व्यस्त देखकर एकत्रित हो गए। परिवार के लोगों ने थाना पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। परिवार की महिलाएं पुलिस से इस बात की मांग करने लगीं कि शव को कब्र से बाहर निकाल कर उन्हें दिखाया जाये।
मृतक के परिवार की महिलाओं के मुताबिक कब्र को खोद कर शव निकालने जैसी हरकत किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा किए जाने की आशंका उन्हें है। क्योकि शव के साथ दफन की गई चटाई के टुकड़े, शव के सिर के बाल एवं सिर के अंदर लगी रुई कब्र के बाहर मिली है। इसके चलते उन्हें शव के सिर को किसी तंत्र क्रिया के लिए गायब किए जाने की आशंका है।
थाना निरीक्षक आशुतोष सिंह ने ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया। उन्होंने मृतक के परिवार को बताया कि वह कब्र खोदने की कार्यवाही नहीं कर सकते। इसके लिए जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति की जरूरत होती है। यदि वह इस प्रक्रिया को पूरा कर आदेश पत्र हासिल कर लेते हैं तो यह कार्यवाही संभव है।
(Udaipur Kiran) / अजय कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / दिलीप शुक्ला