Bihar

बंधक बने भाजपा नेता को ग्रामीणों ने सांसद के आश्वासन पर किया मुक्त

अररिया फोटो:भाजपा नेता का घेराव करते ग्रामीण

अररिया 28 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के पोठिया पंचायत के धूमगढ़ पोठिया वार्ड संख्या-7 में कृषि फॉर्म के समीप से रेलवे फाटक होते हुए नहर तक जाने वाली सड़क नहीं बनने से आक्रोशित ग्रामीणों ने भाजपा नेता दिलीप पटेल का घेराव करते हुए उनको बंधक बना लिया। जिसे ग्रामीणों ने सांसद प्रदीप कुमार सिंह से बातचीत करने के बाद मिले आश्वासन के बाद मुक्त किया गया।

इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी के विरोध में नारेबाजी भी की । नारेबाजी होता देख सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल को बंधक बना लिया। घेराव करने वालों में से वार्ड सदस्य शंकर मंडल, रोहित मंडल, प्रमोद मंडल, अमरनाथ मंडल, अरुण दास, भोला मंडल, फटकन पैक, राजेंद्र मंडल, पप्पू मंडल, योगेंद्र सिंह, ओमप्रकाश मंडल, जीवक्ष मंडल, गीता देवी, रेखा देवी, शोभा देवी, रंभा देवी, आशा देवी, सहित सैकड़ों ग्रामीण थे।ग्रामीण सांसद को मौके पर बुलाने की मांग पर जिद पर अड़े थे।जिसके बाद बंधक बने भाजपा नेता ने ग्रामीणों की बात मोबाइल से सांसद से कराई।मोबाइल पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने ग्रामीणों से चार दिनों के भीतर धूमगढ़ आने के साथ सड़क निर्माण के आश्वासन के बाद भाजपा नेता को ग्रामीणों ने उन्हें मुक्त किया।ग्रामीणों का कहना था कर सांसद के द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान सड़क निर्माण का आश्वासन दिया गया था।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top