
चंपावत, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक की मझेड़ा ग्राम सभा के ग्रामीणों ने मानेश्वर खेतीगाड़ सड़क के निर्माण में देरी के कारण आक्रोश व्यक्त किया है। ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय लोहाघाट में ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री से सड़क निर्माण की मांग की है।
ग्राम प्रधान प्रशासक रमेश चंद्र पांडे के नेतृत्व में ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता हितेश कांडपाल से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई और जल्द सड़क निर्माण की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत चार किलोमीटर मानेश्वर खेतीगाड़ सड़क का निर्माण कार्य होना था, लेकिन लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण अभी तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया है।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता हितेश कांडपाल ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में गांव के एक व्यक्ति के द्वारा आपत्ति लगाई गई है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि 25 मार्च को संयुक्त सर्वे टीम के द्वारा सड़क की सर्वे की जाएगी और इसके बाद सड़क निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ज्ञापन देनेवलों में गोपाल दत्त पांडे, जगदीश पांडे, प्रकाश पांडे ,महेश पांडे, मोहन पांडे ,तारा मोहन पांडे, किशन बिष्ट, भैरव बिष्ट, मोहन बिष्ट, पवन जोशी, राम नारायण बिष्ट, पवन जोशी, विपिन पचौरी ,रमेश पांडे सहित दर्जन ग्रामीण मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
