Haryana

सोनीपत में सड़क निर्माण न होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सोनीपत: गुमड़ से गढ़ी झंझारा सड़क का निर्माण         न होने के कारण प्रदर्शन करते स्थानीय लोग।

सोनीपत, 5 मार्च (Udaipur Kiran) । सोनीपत के गांव गुमड़ से खेड़ी रोड होते हुए गढ़ी झंझारा की तरफ

जाने वाली सड़क निर्माण अधर में लटका है। जिससे इस सड़क मार्ग पर वाहन चालकों

को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। यह सड़क पिछले लंबे समय से क्षतिग्रस्त अवस्था में थी।

इसको लेकर बुधवार को लोगों ने रोष प्रदर्शन किया।

सड़क निर्माण न होने से बुधवार को किसान विरेंद्र पहल के नेतृत्व

में स्थानीय लोगों ने प्रशासन व विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। लोक निर्माण विभाग द्वारा

डेढ़ साल पहले इस सड़क का नए सिरे से निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। 12 फुट चौड़ी इस

सड़क को अब 18 फुट चौड़ा किया जाना है। विभाग ने सड़क पर रोड़ा डलवा दिए, लेकिन उसका निर्माण

नहीं किया गया।

ऐसे में किसानों व सड़क से गुजरने वाले छात्रों को काफी परेशानी उठानी

पड़ रही है। विरेंद्र पहल ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए किसान यूनियन काफी समय से मांग

कर रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सड़क पिछले डेढ़ वर्षों से इस हाल में पड़ी है,

लेकिन विभाग के अधिकारी इस सड़क को छोड़, दूसरी नई सड़कों का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने

चेताया कि यदि सड़क निर्माण जल्द नहीं हुआ तो किसान यूनियन धरना देने पर मजबूर होगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top