Uttar Pradesh

पानी की टंकी को फिर से शुरु कराने की मांग रहे ग्रामीण

सूरतगंज ब्लाक का हाल

बाराबंकी, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के सूरतगंज के जुरौंडा में बनी पानी की टंकी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। करोड़ों रुपये खर्च करके जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी बनी। इसके बाद उसके अगल बगल में लीकेज व गढ्ढे होने के कारण उसे एक माह बाद ही बंद कर दिया गया। इसी पानी की टंकी को अब ग्रामीणाें ने फिर से शुरु कराने की मांग की है।

ज्ञात हो कि लगभग आठ वर्ष पहले गांव में जल निगम विभाग की ओर से पानी टंकी का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था और वर्ष 2020-21 में टंकी का निर्माण पूर्ण कर ग्राम पंचायत के हाथों सौंप दिया गया। एक माह बाद टंकी बंद हुई, जिसे आज तक शुरू नहीं किया जा सका। करीब छह माह पूर्व टंकी के दक्षिण की बाउंड्री भी गिर गयी, लेकिन आज तक अधिकारी देखने तक नहीं आये। टंकी के चारों ओर जंगल झाड़ी जमा हो गई है।

विद्युत आपूर्ति से लेकर ऑपरेटर के मानदेय तक टंकी पर धन व्यय हुआ है और निरंतर व्यय हो रहा है। करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल सका,जिससे ग्रामीण नाउम्मीद हाे गये हैं। ग्रामीण शीतला बक्स सिंह, पंचायत सदस्य आंनद व राजन समेत ग्रामीणों ने पानी की टंकी में भ्रष्टाचार होने की बात कही है और जांच कर टंकी काे आरम्भ करने की मांग की है। वहीं पूरे प्रकरण में बीडीओ ने ग्रामीणाें की बात पर जांच कराने काे कहा है।

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

Most Popular

To Top