Uttrakhand

ग्रामीणाें ने गडोरा-किरूली सड़क को खोलने की मांग की

किरूली के ग्रामीण श्रमदान कर सड़क को खोलते हुए।

गोपेश्वर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के किरूली गांव को जोड़ने वाली पीएमजीएसवाई की 12 किलोमीटर गडोरा-किरूली सड़क भारी बारिश से बंद पड़ी हुई है। इससे एक हजार की आबादी वाले किरूली गांव के ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गईं है। ग्रामीणाें ने अतिशीघ्र गडोरा-किरूली सड़क को खोलने की मांग की है।

ग्रामीण प्रदीप, प्रेम, महावीर व जयदीप का कहना है कि चुनावों के समय में दो-दो जेसीबी लगी थी, लेकिन आजकल विभाग को सूचित करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे ग्रामीण बेहद नाराज हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गडोरा-किरूली सड़क 15 सालों से विभाग के लिए कामधेनु बनी हुई है। हर साल आपदा के नाम पर लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी सड़क की हालात नहीं सुधर पाई है।

ग्रामीणों ने कहा कि यदि अतिशीघ्र सड़क नहीं खोली गई तो मजबूरन ग्रामीणों काे आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। ग्रामीणों ने रविवार को स्वयं ही श्रमदान कर सड़क को आवाजाही के लिए खोला है।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल / Satyawan / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top