CRIME

अपराधी को पकड़ कर थाना ला रही सिमराहा पुलिस पर ग्रामीणों का हमला,चौकीदार समेत तीन पुलिसकर्मी घायल,दो रेफर

अररिया फोटो:अनुमंडलीय अस्पताल में घायल अपर थानाध्यक्ष

अररिया, 21 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।

जिले के सिमराहा पुलिस पर गुरुवार की शाम ग्रामीणों ने हमला कर दिया।जिससे अपर थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिसमें एक चौकीदार भी शामिल है।घटना सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही पूरब में हुई।

घायल दो पुलिसकर्मियों को आनन फानन में फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया।जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों की नाजुक हालत देखते हुए अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।रेफर हुए पुलिसकर्मी में सिमराहा थाना के अपर थानाध्यक्ष इम्तियाज खान और पीटीसी मसूद आलम शामिल हैं।

सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती और फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों का हालचाल जाना।दोनों घायल पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में ही अपराधी को पकड़ने के लिए गए थे।ग्रामीणों ने चौकीदार संतोष कुमार पासवान के साथ भी मारपीट की गई,जिससे वे भी चोटिल हुए।

मामले को लेकर जानकारी देते हुए सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती ने बताया कि सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही पूरब ऋषिदेव टोला में अपराध की योजना को लेकर आर्म्स के साथ अपराधियों के जमावड़े की सूचना मिली थी।सूचना के आलोक में अपर थानाध्यक्ष इम्तियाज खान के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके से पहुंची थी और मौके से एक अपराधी को अपने साथ हिरासत में लेकर सिमराहा थाना ला रही थी।इसी कड़ी में पुलिस के साथ हिरासत में लिए गए अपराधी से पुलिस की उठापटक होने लगी।जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया।

चौकीदार संतोष कुमार पासवान के साथ मारपीट के साथ दोनों पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।ग्रामीण हिरासत में।लिए गए अपराधी को अपने साथ छुड़ा कर भी ले गए।जिसमें अपर थानाध्यक्ष समेत एक पीटीसी गंभीर रूप से घायल हो गए।जिसके बाद सिमराहा थानाध्यक्ष घायलों को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची।जहां गम्भीर रूप से घायल दोनों पुलिसकर्मियों का प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मामले को लेकर सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती ने बताया कि आर्म्स के साथ अपराध की योजना को लेकर अपराधियों के जमावड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी।मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि हमलावर ग्रामीणों की शिनाख्त की जा रही है।जल्द ही सबों को गिरफ्तार किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top