बिहारशरीफ 10 सितंबर (Udaipur Kiran) ।नालन्दा जिलान्तर्गत परबलपुर गांव में नाली का पानी गांव के गलियों में जमने से महामारी की आशंका बढ़ा गयी है, जहां पनप रहे है डेंगू और मलेरिया के मच्छर। नालंदा जिले के परवलपुर प्रखंड के शिवनगर पंचायत के डुमरी गांव का वार्ड नंबर 10 में महीनों से जमा है नाली का पानी वर्षा के पानी निकासी की भी सुविधा नहीं है वर्षा के मौसम में पानी किसान के घर में घुस जाता है द्धइससे यहां रहने वाले लोगों के साथ-साथ पशुओं को भी कष्ट हो रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि परवलपुर प्रखंड का डुमरी गांव में जल जमाव की समस्या पिछले 5 वर्षों से चला आ रहा है इसके समाधान के लिए पंचायत के मुखिया अशोक शाव, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि पुटू सिंह, वार्ड सदस्य चंदन कुमार सहित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी से भी लोगो ने कई वार गुहार लगाई पर अब तक यहां के लोगों को इस जल जमाव से छुटकारा नहीं मिला सका है और ग्रामीण नरकीय जीवन जीने को मजबूर है।
हिंदूस्थान समाचार प्रमोद
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे