Haryana

सिरसा: पेयजल को तरस रहे ग्रामीण ने मुख्यालय पहुंची उपायुक्त को दिया ज्ञापन

सिरसा, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सिंचाई व पेयजल समस्या को साेमवार काे जिला के गांव गिंदड़ा व आस-पास के गांवों के ग्रामीण जिला मुख्यालय पर पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ रोष जाहिर किया। ग्रामीणों ने उपायुक्त को एक मांग पत्र भी सौंपा।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले करीब एक साल से नहरी पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच रहा है, जिससे ग्रामीणों को पीने के लिए पानी व सिंचाई पानी की परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सहदेवा डिस्ट्रीब्यूटरी पर नहर का पानी नहीं पहुंच रहा है, जिससे पीने के पानी व सिंचाई की गंभीर समस्या बनी हुई है। पर्याप्त मात्रा में सिंचाई के लिए पानी नहीं आने के कारण किसानों को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि हालांकि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत गांव में बकाया नहर को पक्का कराए जाने का आश्वासन हुआ है, लेकिन बुर्जी नंबर 68 से 77 तक नहर को कच्चा छोड़ा गया है। क्योंकि यहां पर वन विभाग अपने वृक्षों के नुकसान की भरपाई की अनावश्यक डिमांड कर रहा है, जोकि उचित नहीं है। इससे किसान परेशान हो रहे है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि नहर पर पडऩे वाले गांवों में वाटर वक्र्स लिए पाइप 3 इंच मंजूर है, लेकिन उनकी पाइप 6 इंच चल रही है, जिस कारण आगे के गांवों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच रहा है। इसलिए प्रशासन तुरंत पिछले गांवों के मोगो से पानी घटाए, ताकि उनके गांव तक पर्याप्त पानी पहुंच सके।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top