कोरबा, 29 अगस्त (हि . स.)। जिले कोरबा के बांगो थाना क्षेत्र में रहने वाला एक ग्रामीण आज गुरुवार सुबह भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का नाम चंद्रशेखर है, जो लकड़ी लेने पंडरीपानी कछार के जंगल गया हुआ था, वहीं तीन भालुओं ने उस पर हमला कर दिया। काफी देर तक दोनों के बीच संघर्ष चला जिसके बाद चंद्रशेखर सांस रोककर लेट गया। मरा हुआ समझकर भालू उसे छोड़कर जंगल की तरफ चला गया। डायल 112 की सहासता से उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।
कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक एक बार फिर से बढ़ गया है। हाथी भालू के कारण लोगों का जंगल जाना मुश्किल हो गया है। बांगो थाना क्षेत्र में निवास करने वाला एक ग्रामीण भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे डायल 112 की सहायता से अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है, कि चंद्रशेखर लकड़ी लेने जंगल गया था। इसी दौरान तीन भालुओं ने उस पर हमला कर दिया। काफी देर तक दोनों के बीच संघर्ष चला। इस दौरान खून से लथपथ चंद्रशेखर ने एक तरकीब अपनाई। सांस रोककर वह जमीन पर लेट गया। चंद्रशेखर को मरा हुआ समझकर भालू वापस लौट गए। किसी तरह चंद्रशेखर अपने घर पहुंचा फिर मदद के लिए डायल 112 को सूचना दी, जिसके बाद उसे कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी