Uttrakhand

हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत, वन विभाग अलर्ट

मृतक के शव के पास खड़ी भीड़
जंगली हाथी

हरिद्वार, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । जनपद के बुग्गावाला थाना क्षेत्र में एक बार फिर जंगली हाथी ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है। शुक्रवार काे एक हाथी ने हजारा ग्रट गांव निवासी सोमपाल सिंह (55) पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, सोमपाल अपनी बीमार पुत्रवधू को देखने अस्पताल गए थे। वापस लौटते समय बुग्गावाला और हरिपुर टोंगिया गांव के बीच नदी के पास अचानक एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया। हाथी के हमले से सोमपाल गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई।घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह हाथी को भगाया और वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस हादसे के बाद मृतक सोमपाल के परिवार व गांव में गम का माहौल है।

वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगल के पास सावधानी बरतें। विभाग ने कहा कि इलाके में गश्त बढ़ाई जाएगी ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि जंगल के पास मानव गतिविधियों के बढ़ने से हाथी आक्रामक हो रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top