Uttar Pradesh

कानपुर में ग्राम समाज विभाग तैयार कर रहा है पेपर लेस ई-कार्यालय

कानपुर विकास भवन

कानपुर, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran) । ग्राम समाज विभाग पेपर लेस ई-कार्यालय शुरू कर दिया है। पहले चरण में कानपुर विकास भवन के सभी विभागों को जोड़ा जाएगा। ई-ऑफिस शुरू होने से कर्मचारी और अधिकारी दोनों सुरक्षित हो जाएंगे। इसके सक्रिय होने के बाद कामकाज में पारदर्शिता आएगी। यह जानकारी गुरुवार को ग्राम विकास अधिकारी गजेन्द्र प्रताप सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि पेपर लेस ई-कार्यालय शुरू होने से अधिकारी और कर्मचारियों के कार्य पूरी तरह से पारदर्शी हो जाऐंगे। विभाग में होने वाले कार्यों को लेकर एक दूसरे पर लगने वाले आरोप पूरी तरह से समाप्त होने के साथ ही कार्य पूरा करने की समय बद्धता भी निर्धारित हो जाएगी।

ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि पहले इसका पूरी संचालन प्रक्रिया को समझने के बाद इस कार्य प्रणाली को कानपुर विकास प्राधिकरण और नगर निगम कानपुर, सभी नगर पंचायत, ग्राम पंचायत और ब्लाॅक मुख्यालयों को धीरे—धीरे जोड़ा जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top