Uttar Pradesh

शिक्षक को ग्राम प्रधान ने चप्पलों से पीटा, वीडियो वायरल

चप्पलों से पिटाई करते प्रधान का फोटो

शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन व थाना घेरने के बाद देर रात दर्ज हुआ मुकदमा

झांसी, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । लहचूरा थाना क्षेत्र में एक ग्राम प्रधान ने दंबगई दिखाते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य की चप्पलों से पिटाई कर दी। इसके अलावा दफ्तर में घुसकर बच्चों के हाजिरी रजिस्टर को भी फाड़ दिया। प्रधान उसके अनुसार प्रबंध समिति न बनाने पर नाराज था। इस वारदात का वीडियो शिक्षकों ने मोबाइल पर बना लिया। जोकि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। प्रधान की इस हरकत से नाराज क्षेत्र के सभी शिक्षकों ने थाने में धरना दे दिया। प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

उप्र की सबसे बड़ी तहसील मऊरानीपुर के लहचूरा थाना क्षेत्र स्थित धमना पायक में उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित है। गुरुवार दोपहर विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र पटेल ने प्रबंध समिति की बैठक बुलाई थी। प्रधानाचार्य जितेंद्र पटेल ने बताया कि सभी अभिभावक मीटिंग में शामिल हुए थे। इसी दौरान धमना पायक के प्रधान कृपेंद्र पटेल अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे. प्रबंध समिति उनसे बिना पूछे बनाने पर वो नाराज हो गये और गाली गलौच करने लगे।

प्रधानाचार्य जितेंद्र पटेल ने कहा कि समिति का अध्यक्ष अभिभावक चुनते हैं। इसमें उनका भी दखल नहीं होता है। इस पर वह आगबबूला प्रधान ने चप्पल उतारकर उनको पीटना शुरू कर दिया। विद्यालय की निदेशिका रीना दिवाकर ने बताया कि वह उस समय खाना खा रही थीं। प्रधान ने चप्पलों से प्रधानाचार्य को पीटना शुरू कर दिया।

इसका वीडियो उन्होंने शूट कर लिया। वीडियो बनाते देख प्रधान ने उनका मोबाइल छीन लिया और उनको धमकाया। ग्राम प्रधान ने कहा कि जिससे शिकायत करनी हो, कर देना. हमारा कुछ नहीं होगा। नाराज क्षेत्र के सभी शिक्षकों ने प्रधान के खिलाफ थाना लहचूरा में धरना दिया।

थाना प्रभारी पकंज मिश्रा ने बताया कि मामले की सूचना उन्होंने जिलाधिकारी, बीएसए सहित अन्य अधिकारियों को दे दी थी। सभी आक्रोशित शिक्षकों का कहना है, वह सभी दूरदराज से आते है। अब उन्हें विद्यालय तक आने में डर लग रहा है। प्रधान के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। देर रात जितेंद्र पटेल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top