Uttar Pradesh

राष्ट्रीय कवि अजय अंजाम को ग्राम श्री गौरव सम्मान

फोटो

राष्ट्रीय कवि अजय अंजाम को ग्राम श्री गौरव सम्मान

-बूढ़ादाना महोत्सव में बही कविता की बयार

औरैया, 27 फरवरी (Udaipur Kiran) । क्षेत्र के गांव बूढ़ादाना में चल रहे तीन दिवसीय महोत्सव के पहले दिन आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय कवि अजय अंजाम को ग्रामश्री गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया। ग्रामीण श्रोता देर रात तक कविताओं का आनंद लेने डटे रहे।

कवि सम्मेलन की शुरुआत नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर राघव मिश्र, नगरपालिका अध्यक्ष औरैया अनूप गुप्त व ब्लॉक प्रमुख रम्पुरा अजीत सिंह ने माँ शारदा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की। कार्यक्रम में बूढ़ादाना गांव निवासी राष्ट्रीय कवि अजय अंजाम को विभिन्न चैनलों और देशभर के मंचों पर काव्यपाठ कर गांव का नाम रौशन करने के लिए ग्रामश्री गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। कवयित्री मीरा तिवारी ने सरस्वती वंदना की। निर्मल पांडेय ने शुभ चंद्र की धवल चांदनी नाव जल थल चाचू और बिछी थी वह टायन से कड़ी झांकी दो आंखों में विजय छिपी थी। सात्विक नीलदीप ने मुहब्बत अब तू छुट्टी पर चली जा, मन्दिरों पर मुझे कुछ शेर कहने हैं, प्रीती पांडेय ने आपको माना है जब से देवता, मंदिरों में आप ही दिखने लगे से वाहवाही लूटी। कवि गौरव चौहान ने संसद के खुदाओं में नहीं दम जो हिला दे यह मुल्क शहीदों की चिताओं पर टिका है से देशभक्ति की लहर पैदा की। गिरधर खरे, अखिलेश द्विवेदी, वीरेंद्र तिवारी ने भी काव्यपाठ किया। ग्राम प्रधान मोहित सिंह ने सभी कवियों को उत्तरीय व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। संचालन अजय अंजाम ने किया। मेले में शुक्रवार को विशाल दंगल व भंडारे का आयोजन होगा।

(Udaipur Kiran) कुमार

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top