RAJASTHAN

भ्रष्टाचार को नेस्तनामुद करने पर विचार करे ग्राम विकास अधिकारी- मंत्री दिलावर

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

जयपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि ग्राम विकास अधिकारी सरकार और समाज के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है, जो सरकार को आम आदमी से जोड़ती है। आपके सम्मान मे सरकार कोई कमी नही आने देगी। मंत्री ने ग्राम विकास अधिकारियों को भ्रष्टाचार को नेस्तनामुद करने के उपाय पर विचार करना का भी सुझाव दिया।

पंचायत राज मंत्री आज यहां टैगोर नगर में नवनिर्मित राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ(पंजीकृत), जयपुर के प्रदेश कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि हम सब मिलकर प्रण ले तो इस व्यवस्था को ठीक कर सकते है। राजस्थान को बहुत आगे ले जा सकते है। बस हमको ये संकल्प लेना होगा की हम परिवार है और हम सब मिलकर ईमानदारी से काम करेंगे। फिर व्यवस्थाएं अपने आप ठीक होती चली जायेंगी।

पंचायती राज मंत्री ने कहा कि ग्राम विकास अधिकारियों की डीपीसी पांच सात साल से नहीं हुई है। में अधिकारियों को निर्देश दूंगा की जल्द ही आपकी डीपीसी की जाएं। उन्होंने भरोसा दिलाया की किसी के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। साथ ही राजेंद्र राठौड़ के कार्यकाल मे बनी हाई टेक लैबों को पुनः सक्रिय किया जायेगा।

मंत्री दिलावर ने कहा की मुख्यमंत्री का सपना है कि प्रदेश का कोना कोना साफ होना चाहिए। हम सब मिलकर इस सपने को साकार करने मे जुटे। कार्यक्रम मे पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़,पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री ओटाराम देवासी, विधायक हमीर सिंह भायल, रामस्वरूप लांबा, पूर्व विधायक रामलाल शर्मा उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / संदीप माथुर

Most Popular

To Top