एक्टर विक्रांत मैसी की आगामी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। विक्रांत ने अपने इंस्टा हैंडल पर घोषणा की है कि फिल्म की नई रिलीज डेट 15 नवंबर है। उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया और इसे कैप्शन दिया, जलित वास्वत 15 नवंबर, 2024 को रिलीज होगी।
विक्रांत का अभिनय हमेशा यथार्थवादी भूमिकाओं के साथ रहा है। फिल्म ’12वीं फेल’ में विक्रांत ने आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाया था, जो दर्शकों के दिलों को छू गया। हाल ही में रिलीज हुई ‘सेक्टर 36’ में विक्रांत ने सच्ची कहानी पर आधारित किरदार निभाया है। दर्शक जल्द ही विक्रांत को सच्ची कहानी पर आधारित ऐसी ही एक और भूमिका में बड़े पर्दे पर देख पाएंगे। यह फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 2002 में गोधरा में हुए साबरमती एक्सप्रेस अग्निकांड पर आधारित है। फिल्म की रिलीज डेट पहले भी दो बार टाली जा चुकी है। पहले यह फिल्म मई में रिलीज होने वाली थी, फिर कहा गया कि यह फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होगी। हालांकि, ये फिल्म अगस्त महीने में भी रिलीज नहीं हो पाई। अब विक्रांत मेसी ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान किया है।
फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का निर्देशन धीरज सरना ने किया है। फिल्म में 27 फरवरी, 2002 को गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में हुई आग की घटना का विवरण दिया गया है। इस फिल्म में विक्रांत एक पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगे। विक्रांत के साथ राशि खन्ना एक रिपोर्टर की भूमिका निभाती हैं। साथ ही एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा निवेदिके के किरदार में नजर आएंगी।
————————————-
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे