ENTERTAINMENT

विक्रांत मैसी की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को होगी रिलीज

Vikrant Massey

‘द साबरमती रिपोर्ट’ के दमदार टीज़र ने 27 फरवरी, 2002 को गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस पर हुई घटना की एक झलक दिखाई है। ये फिल्म विक्रांत मैसी की ’12वीं फेल’ के बाद, पहली थिएटर आउटिंग है। जैसे 12वीं फेल एक असल कहानी पर आधारित थी, वैसे ही द साबरमती रिपोर्ट भी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म के लिए बढ़ते उत्साह के साथ, मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।

यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होने वाली है। विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा स्टारर द साबरमती रिपोर्ट की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। यह फिल्म साबरमती एक्सप्रेस हादसे के बारे में 22 साल से छिपी हुई जानकारियों को सामने लाएगी, इसलिए इसने कई नई चर्चाओं को जन्म दिया है। लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि फिल्म किस तरह से असल घटनाओं को दिखाएगी। अब रिलीज डेट की घोषणा के साथ उत्साह और भी बढ़ गया है।

बालाजी मोशन पिक्चर्स और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। धीरज सरना के निर्देशन में बनी फिल्म को शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने प्रोड्यूस किया है।

————————

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top