हिसार, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के खेल गांव उमरा का बेटा विक्रांत मलिक केरल के कन्नूर स्थित इंडियन नैवल अकेडमी में चार साल की ट्रेनिंग के उपरांत भारतीय जनसेना में बतौर लेफ्टिनेंट शामिल हुआ है। विक्रांत मलिक सातबास खाप के गांवों में जलसेना में शामिल होने वाले पहले अधिकारी हैं।
अपने पिता कृष्ण मलिक से प्रेरित होकर विक्रांत मलिक ने बचपन से ही समुन्द्री सीमाओं की रक्षा के लिए भारतीय जलसेना में भर्ती होने की अपने मन में ठान ली थी। विक्रांत मलिक की शुरूआती शिक्षा सिंहराम मैमोरियल स्कूल उमरा और बन्दा बहादुर पब्लिक स्कूल, हांसी से हुई और उसके बाद छठी कक्षा में 139 मध्यम रैजिमेंट के ऑनरेरी सुबेदार मेजर राजेश्वर सिंह बालियान (मेरठ) के सहयोग से सैनिक स्कूल रिवा मध्य प्रदेश से हुई। इसके बाद एनडीए के मार्फत इंडियन नेवी में पहले प्रयास में सफल हुए और हाल ही में उसकी मां व दादी ने विक्रांत के कंधे पर स्टार लगा कर जल सेना में लेफ्टिनेंट पद शामिल होने पर बधाई दी वहीं विक्रांत मलिक के पिता ने बेटे को सैल्यूट किया।इस अवसर पर नेवी एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली तथा सभी को नेवी ज्वाइन करने पर बधाई दी। विक्रांत के पिता कृष्ण मलिक भी भारतीय थलसेना की 139 मध्यम रैजिमेंट में तैनात रहे हैं और कारगिल युद्ध में भी शामिल हुए थे। वह 2014 में ऑनरेरी नायब सूबेदार से विक्रांत मलिक की छोटी बहन मोनू मलिक हक्का इंडिया और अन्य कई प्रतियोगिता जीत चुकी है। विक्रांत मलिक का पूरा परिवार देशभक्ति में लीन है। विक्रांत मलिक के लेफ्टिनेंट बनने पर सातबास के सर्वसमाज, स्पोर्ट्स एसोसिएशन खेल गांव उमरा, शहीद भगत सिंह पार्क संगठन के सभी सदस्यों व गणमान्य लोगों ने गांव का नाम रोशन करने पर बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर