Madhya Pradesh

विक्रमोत्सव-2025: अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आज शनिवार को

उज्जैन,8 मार्च (Udaipur Kiran) । महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा विक्रमोत्सव-2025 अंतर्गत आज शनिवार रात्रि 8 बजे से कालिदास संस्कृत अकादेमी के मुक्ताकाशी मंच पर लोकरंजन-जनजातीय भाषा एवं बोलियों का अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। कवि सम्मेलन में जनजातीय भाषाओं समेत स्थानीय मालवी, हाड़ोती, मेवाड़ी, निमाड़ी, अवधी, बुन्देली बोली के कवि अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे।

महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने बताया कि देशभर में मान्य भाषाओं को लेकर तो कवि सम्मेलन, संगोष्ठियां, कार्यक्रम व अन्य गतिविधियां होती रहती हैं, लेकिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा स्थानीय बोलियों के साथ विशेष रूप से जनजातीय भाषाओं को मुख्यधारा में लाने एवं आमजन तक पहुंचाने की पहल की गई है। इसी के अंतर्गत उज्जैन में लोकरंजन- जनजातीय भाषा एवं बोलियों का अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आज कालिदास संस्कृत अकादमी में होगा। सम्मेलन में कोटा के गीतकार दुर्गादान सिंह गौड़ हाड़ोती में गीत, गजल प्रस्तुत करेंगे। उदरपुर के दिनेश बंटी मेवाड़ी, सनावद के दीपक पगारे निमाड़ी, जौनपुर के अनित्य नारायण मिश्र एवं बाराबंकी के विकास बोखल अवधी में, शाजापुर के अशोक नागर एवं कनासिया के राजेन्द्र जैन मालवी में, बुंदेलखंड के देवदत्त बुंदेली में तथा झाबुआ के गजेन्द्र आर्य जनजातीय भाषा में कविताओं का पाठ करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top