HimachalPradesh

विक्रमादित्य सिंह 19 जनवरी को सोलन के प्रवास पर

सोलन, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । लोक निर्माण तथा शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह द्वारा कई विकासात्मक योजनाओं की आधारशिला रखने के लिए एक दिन के प्रवास पर 19 जनवरी को सोलन पहुंचेंगे ।

विक्रमादित्य सर्वप्रथम 11.00 बजे जौणाजी मार्ग से धाली, नडोह के लिए मार्ग की आधारशिला रखेंगे। उसके बाद प्राथमिक विद्यालय नडोह की ओर नाले के निर्माण तथा पेवर बिछाने के कार्य का एवं नडोह में सीढ़ियों का लोकार्पण करेंगे। उसके बाद 11.30 बजे मुख्य जलापूर्ति भण्डारण टैंक की छत का लोकार्पण करेंगे। विक्रमादित्य सिंह तत्पश्चात नए जलापूर्ति भण्डारण टैंक तथा वार्ड नम्बर 11 के शामती में साईं मंदिर के समीप नाले के तटीकरण की आधारशिला रखेंगे। दोपहर 12.00 बजे वह पुराने उपायुक्त कार्यालय से सन्नी साईड पार्क तक सड़क निर्माण व पेवर विछाने के कार्य, वार्ड नम्बर 12 के प्रवेश द्वार, एम्बुलेंस मार्ग सनी साईड पर पेवर बिछाने के कार्य तथा सैनिक विश्राम गृह से सड़क पर पेवर बिछाने के कार्य का लोकार्पण करेंगे। शहरी विकास मंत्री दोपहर 12.25 बजे बाई पास सपरुन पर शहीद स्मारक पार्क, बाई पास सपरुन के शहीद स्मारक पार्क में विभिन्न सुविधाओं के निर्माण, बाई पास सपरुन पर पैदल पथ के निर्माण कार्य तथा बाई पास सपरुन में पार्किंग के निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे। विक्रमादित्य सिंह तदोपरांत दोपहर 12.55 बजे जवाहर पार्क वार्ड नम्बर 6 में ओपन एयर थिएटर का लोकार्पण करेंगे। लोक निर्माण मंत्री दोपहर 01.20 बजे नगर निगम कार्यालय सोलन में बैठक सभागार व अम्बेडकर हॉल में महापौर कार्यालय का लोकार्पण करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top