Uttrakhand

महिला उत्पीड़न को लेकर सरकार गंभीर नहीं: विक्रम सिंह नेगी

फोटो कैप्शन-25 एनटीएच 21--नई टिहरी में मंगलवार को प्रतापनगर विधायक ने टिहरी कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित किया।

नई टिहरी, 24 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था जहां बदहाल है, वहीं महिला उत्पीड़न को लेकर सरकार कतई भी गंभीर नहीं है। भाजपा के कई नेता महिला उत्पीड़न के मामलों में सामने आये हैं। आपदा के बाद से पहाड़ों में सड़कों की बदहाली से आम लोगों को खासी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।

जिला कार्यालय में विधायक विक्रम सिंह नेगी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि सरकार की संवेदनहीनता से पहाड़ी क्षेत्रों सर्वाधिक बदहाल स्थिति स्वास्थ्य और शिक्षा की बनी हुई है। जिसके चलते तेजी से पलायन हुआ है। जिससे स्पष्ट है कि प्रदेश सरकार पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को सुविधाएं देने को लेकर संवेदनशील नहीं है। कहा कि आपदा के दौरान गैरसैंण में सत्र चलने के बाद भी आपदा पर चर्चा कराने सरकार ने मुनासिब नहीं समझा। प्रदेश सरकार आपदा के मानकों को बदलने में रुचि नहीं लेती है। प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्र की स्थिति व विशेष परिवेश व तानेबाने को लेकर हमने सरकार से पूरे पहाड़ी क्षेत्र को एसटी एरिया घोषित करने की मांग की है।

विधायक ने कहा कि टिहरी बांध को बनाने में टिहरी के 125 गांवों सहित निकटस्थ क्षेत्रों ने बड़ी कुर्बानी देकर परेशानियां झेली हैं, लेकिन आज टिहरी बांध से रोजगार के पैदा हो रहे अवसरों में ऐसे नियम-कानून तय कर दिये जाते हैं। जिससे स्थानीय लोगों को लाभ नहीं मिल पाता है। इसलिए सरकार को चाहिए कि टिहरी बांध क्षेत्र में रोजगार के अवसरों में प्रभावितों व स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाए, अन्यथा लोगों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

इस मौके पर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप पंवार, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लखवीर चौहान, शांति प्रसाद भट्ट, दर्शनी रावत, ममता उनियाल, शक्ति जोशी, मुरारी लाल खंडवाल, महेश जोशी, नवीन सेमवाल, सुषमा दुमोगा, गंगा भगत आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / प्रदीप डबराल

Most Popular

To Top