वाराणसी,01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गतिविधि विकासार्थ विद्यार्थी ने रविवार को लंका स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार से असि घाट तक पर्यावरण चेतना यात्रा निकाली। पूरे राह कार्यकर्ताओं ने समाज को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया। घाट पर नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने समाज जागरण का काम किया। मानव श्रृंखला बनाकर समाज में पर्यावरणीय चेतना को जागृत करने का भाव जगाया। यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि शामिल काजीरंगा एवं केआईआईटी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. पी.के.मिश्र ने कहा कि पर्यावरणीय चिंतन आज काफी महत्वपूर्ण बिंदु है, जिसमें अभाविप की गतिविधि विकासार्थ विद्यार्थी प्रमुख भूमिका निभा रही है। आज पर्यावरण संरक्षण की बात सभी करते हैं किंतु उसके क्षय को रोकने के लिए प्रयास काम किए जाते हैं।
विकासार्थ विद्यार्थी की राष्ट्रीय सह-संयोजिका पायल राय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की आज प्रमुखता से बात की जा रही है । लेकिन अभी भी हमारे प्रयास उसके अनुरूप नहीं हैं। पर्यावरण चेतना यात्रा एक प्रयास है। परिषद के प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह ने सभी कार्यकताओं को इस मुहिम के लिए शुभकामनाएं दी। बताया कि विकासार्थ विद्यार्थी देशभर में पर्यावरणीय क्षेत्र के विभिन्न घटकों का संरक्षण व संवर्धन करने के साथ समाज में पर्यावरणीय चेतना को जागृत करने का काम कर रहा है। संडे फॉर बीएचयू, संडे फॉर असि नदी जैसे कार्यक्रम को नियमित रूप से चलाया जा रहा है, जो विद्यार्थियों में पर्यावरणीय चेतना का विकास करने में काफी सकारात्मक भूमिका निभा रही है। यात्रा में काशी प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष, प्रांत विकासार्थ विद्यार्थी संयोजक प्रियांशु की भी उपस्थिति रही।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी