अररिया, 06 जनवरी (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज के भद्रेश्वर स्थित मिथिला पब्लिक स्कूल में संस्थापक निदेशक प्रशासक विकास मिश्र की पुण्यतिथि के मौके पर विद्यालय के विकास प्लेग्राउंड में विकास मिश्र मेमोरियल फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें मीडिया इलेवन की टीम ने 14 रनों से जीत दर्ज की।
मीडिया इलेवन और एसएसबी के बीच खेले गए मैच में टॉस एसएसबी बथनाहा के कप्तान प्रदीप ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।निर्धारित 15 ओवर में मीडिया इलेवन की टीम ने राजा बाबु और करन की साझेदारी के बदौलत 110 रन बना पाए।जवाब में अमरेंद्र सिंह की कप्तानी वाली मीडिया की टीम के गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी करते हुए मैच में 14 रनों से जीत दर्ज की।
इस मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एसएसबी के द्वितीय कमांड अधिकारी कस्तूरी लाल ने अपने संबोधन में कहा कि खेल से मानसिक व शारीरिक विकास होता है। इस मौके पर डेप्युटी कमांडेंट प्रभाकर ने अपने संबोधन में दोनों टीमों के खेल भावना की सराहना की।इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या पुतुल मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि स्मृति शेष विकास मिश्र को खेल से बहुत लगाव था, क्यूंकि वो खेल का महत्व बखूबी जानते थे। मैच में अंपायर की भूमिका भास्कर एवं रंजीत रंजन ने निभाई। कमेंट्री की भूमिका रौशन भारद्वाज एवं स्काय थापा ने निभाया।
इस अवसर पर पत्रकारों में रूपेश सिंह, अंजनी गौतम, पुरूषोत्तम भगत,वरुण मिश्रा, विपुल विश्वास, मुबारक अली आदि मौजूद थे।वहीं विद्यालय के निदेशक विपुल मिश्र, उपप्राचार्य अमित कुमार झा, पंकज झा, मनोज कुमार झा, आलोक निरंजन, अमित झा, मनीष ठाकुर, रोहन एवं सभी शिक्षक गण मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर