Uttar Pradesh

डिप्लोमा इंजीनियर संगठन के विकास मिश्रा बने प्रांतीय अध्यक्ष, पवन पांडेय बने महामंत्री

इंजीनियर्स संघ के चुनाव में पदाधिकारी

लखनऊ, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran) । लखनऊ डिप्लोमा इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण ) का प्रांतीय महासम्मेलन रविवार को एकता सदन में प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर अनिल कुमार के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। महाधिवेशन में इंजीनियर विकास मिश्रा को प्रांतीय अध्यक्ष एव ई .पवन पाण्डेय को निर्विरोध महामंत्री चुना गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनिल कुमार ने कहा कि इंजीनियर का ग्रेड पे 4200 से बढ़कर 4800 किया जाए। सातवां वेतनमान इच्छा 2016 से दिया जाए तथा वेतन भत्ता बढ़ाया जाए।

इसके साथ ही साथ जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रदेश के सभी जनपदों में सुचारू रूप से कार्य संचालित किया जा रहा है, कहीं-कहीं पर समस्याएं भी आ रही हैं लेकिन कार्य में कोई बाधा नहीं है। जल निगम को शासकीय विभाग बनाए जाने की मांग के साथ-साथ डिप्लोमा इंजीनियर शिवम और अभियंता का पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्ड से अच्छा जीत किए जाने की मांग रखी गई।

निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष इंजीनियर विकास मिश्रा ने कहा कि संगठन के हित की लड़ाई के लिए हमेशा में उपलब्ध रहूंगा, एकता में ही शक्ति है। हमारे सभी साथी एकजुट होकर जब किसी कार्य के लिए आगे बढ़ेंगे तो वह अवश्य ही होगा। हम सभी लोगों को किसी भी समस्या आने पर अपना अपना 100 प्रतिशत देना होगा, तभी किसी समस्या से उबरा जा सकता है। हमारे किसी भी साथी को कहीं पर भी कोई समस्या आएगी तो उसके लिए हम हमेशा उपस्थित मिलेंगे। विभाग में जूनियर इंजीनियर एवं सहायक अभियंता की जो कमी चल रही है। उसके लिए हम लोगों की प्रमुख मांग है कि जल्द से जल्द नई भर्तियां की जाए, जिससे आम जनता की सेवा में जो समस्याएं आ रही हैं, वह जल्द से जल्द दूर की जाए

निर्विरोध चुने गए महामंत्री पवन पांडे ने उपस्थित लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हमारे सभी साथियों की समस्या जो भी होगी, उसे मैं अपनी समस्या मान कर हल करने का प्रयास करूंगा। इससे हमारे किसी भी साथी को संगठन के पदाधिकारी की तरफ से किसी भी तरह की समस्या न होने पाए।

इंजीनियर एसपी सरोज को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पिंटू मौर्य विनोद कुमार उपाध्यक्ष, इंजीनियर विकास यादव कोषाध्यक्ष, इंजीनियर नरेश कुमार व इंजीनियर सुनील कुमार उप महामंत्री, इंजीनियर ऋषि कुमार संपरिक्षक निर्वाचित हुए। महादेव बेसन में संरक्षण गढ़ सलाहकार एवं वरिष्ठ पदाधिकारी ने भी अपने उद्बोधन दिए। कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर विनोद कुमार क्रांति, महामंत्री द्वारा महा अधिवेशन में आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए सबका आभार प्रकट किया गया।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top