Delhi

शीश महल पर कैग की रिपोर्ट के खुलासे से आआपा डर गई : विजेंद्र गुप्ता

विजेंद्र गुप्ता (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा पत्रकार वार्ता नई दिल्ली में भाजपा पर पांच हजार वोट कटवाने और दस हजार वोट जुड़वाने के आरोप की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी अपनी नाकामियों और भ्रष्टाचार को छुपाने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अब आतिशी को पता चल चुका है कि उनकी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल अपने क्षेत्र में चुनाव हारने वाले हैं, इसीलिए उन्होंने अपना विक्टिम कार्ड खेलना शुरू कर दिया है।

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि शीश महल के बारे में कैग की रिपोर्ट में बेतहाशा खर्च का खुलासा होने के बाद आम आदमी पार्टी (आआपा) अब बौखला गई है और बैकफुट पर आ गई है, इसीलिए वोटर्स लिस्ट में हेराफेरी का आरोप भाजपा पर लगाकर शीश महल से लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश की जा रही हैं।

गुप्ता ने आतिशी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ नई दिल्ली विधानसभा सीट में ही, जहां से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं, वोटर्स लिस्ट में गड़बड़ी का अंदेशा जताया, और दिल्ली के अन्य विधानसभा सीटों पर एक भी शब्द नहीं बोला। इसी से यह जाहिर हो रहा है कि आम आदमी पार्टी अपने मुखिया अरविंद केजरीवाल की हार को अभी से भांप चुकी है।

गुप्ता ने कहा कि इलेक्टोरल रोल में हर साल अनेक नए वोटर्स जोड़े जाते हैं जो या तो 18 वर्ष के हो चुके हैं या फिर किसी एक विधानसभा क्षेत्र से दूसरे विधानसभा क्षेत्र में शिफ्ट हुए हैं। इसलिए ऐसे लोगों के नाम वोटर्स लिस्ट में जोड़े या हटाये जाते हैं, जो कि एक सामान्य प्रक्रिया है और इसे ‘समरी रिवीजन’ कहा जाता है। ये सारी प्रक्रिया चुनाव आयोग के कर्मचारियों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में की जाती है। इसलिए आतिशी के आरोप में कोई दम नहीं है।

उन्होंने कहा कि आतिशी के इस बयान से ये निश्चित हो गया है कि दिल्ली से आम आदमी पार्टी की सत्ता अब चंद दिनों की ही रह गई है और अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने वाली है।

उन्होंने कहा कि यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली वाले जब करोना की महामारी में अपनी जान गवां रहे थे, उस वक्त केजरीवाल अपने शीशमहल पर करोड़ों रुपये खर्च कर अपनी विलासिता के साधन जुटा रहे थे। केजरीवाल को दिल्ली की जनता सत्ता से बाहर बिठाने का मन बना चुकी है।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top