Delhi

आआपा दिल्ली के विकास कार्यों के लिये अपने हिस्से का पैसा न देकर प्रोजेक्ट्स को लटका रही है : विजेंद्र गुप्ता

नई दिल्ली, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी (आआपा) की सरकार पर दिल्ली की जनता की सुविधा के लिये बनाये जा रही केंद्र सरकार की परियोजनाओं के लिये अपने हिस्से की धनराशि न देने का आरोप लगाया है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन की कार्यवाही के दौरान उन्होंने दिल्ली मेट्रो की ओर से 20 नवंबर 2024 को दिल्ली के मुख्य सचिव को भेजे गये पत्र का हवाला देते हुए कहा कि मैट्रो के चौथे फेस के अंतर्गत बनाये जा रहे ऐरोसिटी से तुगलकाबाद, आरके आश्रम से जनकपुरी (वेस्ट) और मुकुंदपुर से मौजपुर कॉरिडोर के लिये दिल्ली सरकार से उसके हिस्से के लिये संशोधित बजट अनुमान में कुल सात हजार करोड़ रुपये देने का दिल्ली सरकार से अनुरोध किया गया था, लेकिन हैरानी की बात है कि दिल्ली सरकार ने अपने राजस्व के खर्चे में तो बढ़ोत्तरी करके इसे संशोधित बजट अनुमान में शामिल कर लिया लेकिन मैट्रो के इस पत्र को नजरअंदाज करते हुए गृह मंत्रालय को भेजे गये संशोधित बजट अनुमान में इस राशि का प्रवधान नहीं किया। जिसका साफ मतलब है कि आम आदमी पार्टी सरकार दिल्ली के लोगों को मैट्रो के चौथे फेज के अंतर्गत बनने वाले रूटों की सुविधा नहीं देना चाहती और जानबूझकर इस प्रोजेक्ट में अड़ंगा लगा रही है।

उन्होंने सदन में उपस्थित दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना से मांग की कि वह दिल्ली सरकार के हिस्से का पैसा जल्द से जल्द देने का कष्ट करें ताकि दिल्ली की दो करोड़ जनता की सुविधाओं के लिये बनाई जा रही इन परियोजनाओं को समय से पूरा किया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top