Delhi

विजेंद्र गुप्ता ने आआपा की सरकार की तथाकथित ‘शिक्षा क्रांति’ की खोली पोल 

दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल पर नेता प्रतिपक्ष का आआपा से सवाल

नई दिल्ली, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल पर सवाल करते हुए सोमवार को भाजपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता की। इस मौके पर उन्होंने दिल्ली की शिक्षा मॉडल का पोल खोलते हुए कहा कि यह सरकार बड़े जोर-जोर से घोषणाएं करती है, नए-नए स्कूल खोलने के लिए बिल्डिंगें बनवाती है और फिर निर्माण के नाम पर भ्रष्टाचार करके इन बिल्डिंगों को लावारिस हालत में छोड़ देती है।

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि बवाना विधानसभा के दरियापुर कला गांव में ‘स्कूल आफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस’ का 7 जून 2023 को आम आदमी पार्टी (आआपा) संयोजक केजरीवाल और आतिशी ने उद्घाटन किया। इस नवनिर्मित बिल्डिंग पर 50 करोड़ रुपये लगाए गए थे। यह स्कूल की चार साल पहले बनी बिल्डिंग आज धूल चाट रही है और उसमें एक भी छात्र का न तो दाखिला हुआ और न ही स्कूल के लिए स्टाफ या शिक्षक रखा गया।

नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि दिल्ली सरकार ने 50 करोड़ की आलीशान बिल्डिंग बनाई और 4 साल में ये बिल्डिंग फाल्टेड कहकर खाली कर दी गई । 141 स्कूलों में चार हजार 26 क्लासरूम बनाए गई। उन्होंने कहा एसओएसई के नाम पर सिर्फ घोटाला किया गया। दिल्ली सरकार ने 29 प्रतिभा विद्यालय बंद करवा दिए। शिक्षकों को नौकरियां नही मिल रही हैं।

गुप्ता ने बताया कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना इस मामले की गहन जांच करने की बात किए हैं। उन्होंने कहा कि साल भर में इन बिल्डिंगों पर 10 हजार करोड़ का खर्चा होता है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 28 नवंबर से दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल के खिलाफ पोल खोल अभियान शुरू करने जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के कारण पूरी शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। इसलिए 28 नवंबर को दरियापुर कला में भाजपा विरोध प्रदर्शन करेगी। इस प्रदर्शन में दरियापुर काल के निवासियों के साथ दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद और सभी विधायक शामिल होंगे ।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top