नई दिल्ली, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पंजाब के विजयवीर सिद्धू ने एक ओलंपियन मुकाबले में जीत हासिल कर पुरुषों के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (ओलंपिक इवेंट) में अपना पहला राष्ट्रीय खिताब जीता है। उन्होंने दिल्ली के डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज (डीकीएसएसआर) फाइनल्स हॉल में रियो ओलंपियन गुरप्रीत सिंह (आर्मी मार्कमैनशिप यूनिट) को 28-25 से हराया। इस दौरान एयर फोर्स के शिवम शुक्ला ने 23 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विजयवीर ने क्वालिफिकेशन में 581 अंक के साथ फाइनल के लिए क्वालिफाई किया, जिसमें वह उत्तर प्रदेश के अंकुर गोयल (585 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर थे। गुरप्रीत, जिन्होंने फाइनल के बाद यह घोषणा की कि यह उनका आखिरी राष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी क्योंकि वह कोचिंग में आ रहे हैं, केवल 575 अंक के साथ छठे स्थान पर पहुंचे।
हालांकि, फाइनल में विजयवीर ने दूसरे श्रृंखला से ही सभी को पीछे छोड़ते हुए अच्छा प्रदर्शन किया। गुरप्रीत ने पुरानी यादें ताजा करते हुए दो शूट-ऑफ्स जीतकर एक शानदार रजत पदक हासिल किया, जबकि अंकुर ने चौथे स्थान पर रहते हुए चार में से चार शॉट लगाए थे।
जूनियर पुरुषों के रैपिड फायर पिस्टल में महाराष्ट्र के राजवर्धन आशुतोष पाटिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 31 हिट्स के साथ स्वर्ण जीता। उन्होंने पांचवे, छठे और सातवे श्रृंखला में लगातार तीन परफेक्ट 5 हिट्स के साथ बाकी प्रतिस्पर्धियों को कोई मौका नहीं दिया। मध्य प्रदेश के सूरज शर्मा ने 23 हिट्स के साथ रजत हासिल किया, जबकि राजस्थान के अभिनव चौधरी ने 21 हिट्स के साथ कांस्य पदक जीता।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय