Jammu & Kashmir

जिलाभर में मनाया गया असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक विजयदशमी पर्व

Vijayadashami festival celebrated across the district

कठुआ, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शारदीय नवरात्रि के दसवें दिन दशहरा पर्व मनाया जाता है जोकि हिंदू धर्म में इसे बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक विजयदशमी का पर्व जिलाभर में धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। विभिन्न स्थानों पर रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले जलाए गए।

जिला मुख्यालय पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामलीला मैदान में रामलीला का आयोजन किया गया यहां रामलीला मंचन के अंतिम दृश्य दर्शाए गए। जिसमें युद्ध संबंधी झांकियां प्रस्तुत की गई। वहीं रावण दहन कार्यक्रम के चलते काफी भीड़ रामलीला मैदान में देखी गई। यही नहीं पारंपरिक तरीके से यहां मेले का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने यहां खिलौने और विभिन्न प्रकार के पकवान आदि की खरीदारी की। वहीं जिला पुलिस की ओर से सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस कर्मियों के साथ-साथ अतिरिक्त सुरक्षा बलों के बीच रामलीला मैदान के आसपास तैनाती की गई थी। रामलीला मंचन के बाद रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों को जलाया गया। इस मौके पर कठुआ के महंत शांति गिरी जी महाराज, मनोनीत विधायक डॉ भारत भूषण, एसएसपी कठुआ शोभित सक्सैना, रामलीला प्रधान दवेंद्र सिंह सन्नी सहित अन्य भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top