Jammu & Kashmir

विजय लोचन ने गुरु रविदास सभा के 648वें प्रकाश दिवस और आगामी शोभा यात्रा में जन-भागीदारी का आग्रह किया

जम्मू 1 फरवरी (Udaipur Kiran) । श्री विजय लोचन अध्यक्ष एससी सेल जेकेएनसी और पूर्व अध्यक्ष, ऑल जेएंडके गुरु रविदास सभा जम्मू विजय लोचन ने समुदाय के सदस्यों से आगामी 648वें प्रकाश दिवस और शोभा यात्रा में बड़े उत्साह और भक्ति के साथ भाग लेने की अपील की है।

शनिवार को मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए विजय लोचन ने गुरु रविदास जी महाराज की शिक्षाओं और विरासत को संरक्षित करने में इस आयोजन के महत्व पर जोर दिया। विजय लोचन ने स्पष्ट किया कि हालांकि उन्हें सभा के मामलों में हस्तक्षेप करने से कानूनी रूप से रोका गया है लेकिन समुदाय की सेवा के लिए उनकी प्रतिबद्धता अटल है। उन्होंने कहा अदालत के निर्देश के बावजूद मैं हर संभव तरीके से सभा की प्रगति और एकता में योगदान देने के लिए तैयार हूं। समुदाय के सदस्यों के बीच मौजूदा मतभेदों को स्वीकार करते हुए लोचन ने विश्वास व्यक्त किया कि शोभा यात्रा के बाद सभी विवाद सौहार्दपूर्ण ढंग से हल हो जाएंगे। उन्होंने सभी से इस आयोजन में सद्भाव और सामूहिक भागीदारी को प्राथमिकता देने का आग्रह किया ताकि एक भव्य और शांतिपूर्ण उत्सव सुनिश्चित हो सके। उन्होंने श्रद्धालुओं से गुरु रविदास जी महाराज के मूल्यों को बनाए रखने और इस पवित्र अवसर के माध्यम से सांप्रदायिक एकता को मजबूत करने का आह्वान किया।

(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी

Most Popular

To Top