पटना, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार ने बिहार के लिए खजाना खोल दिया है। बजट में बिहार के लिए स्पेशल व्यवस्था की गई है। इस मसले पर नीतीश सरकार ने विधानसभा में अपनी बात रखी। विधानसभा की कार्यवाही भोजनावकाश के बाद जैसे ही शुरू हुई सरकार की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी खड़े हुए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार को जो दिया उसका डंका बज रहा है। आज तक इतनी मदद नहीं मिली थी।
विजय चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता खुशी से झूम रही है। विपक्षी सदस्यों पर तंज कसते हुए मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि आपकी यह बेचैनी ही कुछ कह रही है। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि प्रश्नकाल के दौरान ही हमने कहा था कि विपक्ष को जो भी कहना है कहे, सरकार उस पर अपनी बात रखेगी। कांग्रेस नेता पर तंज कसते हुए विजय चौधरी ने कहा कि शकील साहब झुनझुना लेकर आए थे। झुनझुना अब पॉकेट में चला गया। यदि बिहार के हित में सदस्यों को सही मायने में रुचि है तो पूरा सदन केंद्र और प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट करे। क्योंकि, जितनी मदद बिहार को दिया गया, इतिहास में इतना कभी नहीं दिया गया था।
चौधरी ने कहा कि विपक्ष को बिहार के विकास से मतलब नहीं है। केंद्र सरकार ने हर क्षेत्र में चाहे सड़क हो या अस्पताल, हवाई अड्डा, सिंचाई हो या बाढ़, सबमें अद्वितीय मदद की है। इसलिए बिहार सरकार की तरफ से और सदन की तरफ से केंद्र और प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हैं। विजय चौधरी ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए केंद्र सरकार के भंडार खोल दिए हैं। काशी की तर्ज पर महाबोधि और विष्णुपद कॉरिडोर का होगा विकास। बिहार में बाढ़ रोकने को लेकर भी काम करने की घोषणा की गई है। बाढ़ आपदा को लेकर 11,500 करोड़ का प्रस्ताव किया गया है।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा में मोदी सरकार ने तीसरे कार्यकाल का बजट पेश किया। बिहार के लिए भी कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की गई है। वित्त मंत्री ने बिहार में सड़कों के लिए 26,000 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। तीन एक्सप्रेस-वे बनेंगे। पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे, वैशाली -बोधगया एक्सप्रेस वे और बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस बनाने की घोषणा की गई है। बक्सर में गंगा नदी पर पुल बनाने की भी घोषणा की गई है। इसके अलावा नए मेडिकल कॉलेज और हवाईअड्डा बनाए जाएंगे। स्पोर्टस को बढ़ावा देने पर काम होगा।
भागलपुर के पीरपैंती में 21 हजार 400 करोड़ की लागत से 2002 मेगावाट का पावर प्लांट लगेगा। गया में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने की बात कही गई है। इससे पूर्वी क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। गया के विष्णुपद मंदिर और बोधगया के महाबोधी मंदिर का काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर विकास किया जायेगा। नालंदा को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने में केंद्र सरकार मदद करेगी। राजगीर को पर्यटन क्षेत्र के रूप में और विकसित किया जायेगा। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि बिहार सरकार ने जो आग्रह किया है, उसके अनुरूप केंद्र हर संभव मदद करेगा।
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी / चन्द्र प्रकाश सिंह