पटना, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी को अपने बयानों से अपने को हास्यापद बनाने की अद्भुत कला है। बिहार के जातीय गणना के संबंध में उनका ताजातरीन बयान उसी की पुष्टि करता है।
विजय चौधरी ने कहा कि क्योंकि, जातीय गणना के शुरू होने से लेकर इसके आंकड़े जारी होने तक कांग्रेस पार्टी इसका समर्थन करती रही थी। दूसरे, बिहार सरकार ने उसी समय से स्पष्ट कह रखा है कि अगर इन ऑकड़ों में किसी प्रकार की विसंगति या गलती संज्ञान में लाई जाती है, तो सरकार तत्क्षण जांच कराने को तैयार है। परन्तु अभी तक एक भी ऐसी सूचना या आपत्ति किसी के द्वारा नहीं दी गई है।
संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि फिर, बिना किसी प्रमाण के राहुल गांधी इस गणना को फेक (जाली) कहते हैं, तो इससे सिर्फ उन्होंने अपनी अगंभीर नेता की छवि को ही बरकार रखा है। वैसे भी जिन्हें ‘‘इंडियन स्टेट’’ (भारतीय राष्ट्र) और ‘‘इंडियन गवर्नमेंट’’ (भारतीय सरकार) में फर्क की समझ नहीं हो, तो हम उनसे इससे कुछ अधिक उम्मीद भी नहीं रखते।
————-
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी