CRIME

विजिलेंस ने रिश्वत लेते धरे कानूनगो और पटवारी

धर्मशाला, 05 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा, स्थित धर्मशाला की टीम ने शनिवार को इंदौरा के सूरजपुर ब्लॉक में एक फील्ड कानूनगाे व पटवार सर्कल डमटाल में तैनात पटवारी (पुनर्नियोजन के आधार पर) को क्रमश: पांच और तीन हजार रूपए रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ा है।

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता इंदौरा निवासी भूरी सिंह ने दोनों आरोपितों के खिलाफ पुलिस स्टेशन, राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा, धर्मशाला में रिश्वत से संबंधित उक्त मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में उन्होंने बताया था कि आरोपितों ने शिकायतकर्ता की भूमि के सीमांकन के बदले रिश्वत की मांग की थी। इसके आधार पर विभाग की टीम ने जाल बिछाते हुए दोनों आरोपितों को रिश्वत की राशि केते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।

उधर मामले की पुष्टि करते हुए राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा के एस.पी. बलवीर सिंह ने बताया कि आरोपियाें के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top