हरिद्वार, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने थाना बहादराबाद क्षेत्र के गांव बढ़ेडी राजपुतान में छापामारी कर 9 घरों में बिजली चोरी का मामला पकड़ा है। विद्युत कॉरपोरेशन के अवर अभियंता योगेंद्र सिंह रावत ने सभी गृह स्वामियों के खिलाफ खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।
शुक्रवार को देहरादून से आए सहायक अभियंता विजिलेंस विकास कुमार के नेतृत्व में विभाग की टीम ने गांव बढ़ेडी राजपुतान में छापेमारी की। टीम को देख गांव में अफरा तफरी मच गयी। टीम ने विद्युत लाइन पर कटिया डालकर बिजली का इस्तेमाल कर रहे नौ घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। उन्होंने बताया कि चोरी से बिजली का प्रयोग कर रहे वसीम, मुबारक,नुसरत, शकील, शहनवाज, मुबारिक,अजीज, नसीम, इसरार के खिलाफ थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज कराया गया है। छापामारी टीम में विजिलेंस सहायक अभियन्ता धनंजय कुमार, विजिलेंस सहायक अभियंता हनुमान सिंह रावत, निरीक्षक सतर्कता मारुत शाह आदि शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला