शिमला, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला के देहरा में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की उचित मूल्य की दुकानों में हुए राशन घोटाले में विजिलेंस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले में खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रधान सचिव के पास अपील दाखिल की गई है, जिसमें आरोपी को 72 लाख 74 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
राज्य विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव पर हुई चर्चा के दौरान भाजपा के सदस्यों द्वारा देहरा में हुए घोटाले का बार-बार उल्लेख करने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ये जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि बीते साल जनवरी 2023 से अक्टूबर 2023 तक देहरा में उचित मूल्यों की दुकानों के बिलों का निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान 18 बिल ऐसे पाए गए जिन्हें उचित मूल्यों की दुकान वालों ने अस्वीकार कर लिया था। लेकिन थोक गोदाम के इंचार्ज संजीव कुमार ने अपने रिकॉर्ड में इसे कैंसिल नहीं किया। उन्होंने कहा कि इन बिलों में 1825 क्विंटल राशन था। इसका मूल्य 14 लाख 25 हजार 84 रुपए था। विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए संजीव कुमार पर जुर्माना लगाया गया व उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले की छानबीन कर रही है। घोटालों को पकडक़र त्वरित कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा