धर्मशाला, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) । स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो नॉर्थ रेंज धर्मशाला में तीन लोगों के खिलाफ मत्स्य विभाग की सब्सिडी के पैसे के दुरुपयोग पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। एसपी विजिलेंस नार्थन रेंज धर्मशाला बलबीर सिंह ने बताया कि इंदौरा निवासी एक व्यक्ति और उसके दो बेटों के खिलाफ प्रवीण सिंह निवासी इंदौरा की शिकायत के आधार पर की गई जांच के उपरांत मामला दर्ज किया गया है।
एसपी विजिलेंस ने बताया कि आरोपी ने मत्स्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत 2 लाख 81 हजार 750 रुपये की सब्सिडी का दुरुपयोग किया है, जो कि उसे मछली पालन टैंक और रेनोवेशन के उददेश्य से उपलब्ध करवाई गई थी, लेकिन प्रपोजल के अनुसार राशि को खर्च नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में विभागीय अधिकारी भी संदेह के घेरे में हैं।
एसपी विजिलेंस ने बताया कि इस संदर्भ में उक्त व्यक्ति और उसके दो बेटों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120बी के तहत पुलिस स्टेशन स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो धर्मशाला में मामला दर्ज किया गया है तथा जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया