लखनऊ, 15 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । लखनऊ में सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत जौनपुर के जेलर अजय कुमार राय के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। सतर्कता अधिष्ठान में थाना प्रभारी संजय सिंह ने अजय राय के विरुद्ध मुकदमे की पुष्टी करते हुए बताया कि शासन में सतर्कता अनुभाग तीन की ओर से अप्रैल 2023 में जांच के आदेश दिये गये थे और इसके बाद जांच रिपोर्ट अगस्त 2024 में शासन को सौपीं गयी थी। इसी जांच में विजिलेंस थाने में जेलर अजय कुमार राय के विरूद्ध मुकदमा लिखा गया है।
संजय सिंह ने बताया कि अजय कुमार राय से पूछताछ में तमाम बिन्दु सामने आये थे। इसमें अजय राय द्वारा जेलर रहते हुए वैध स्रोतों से कुल 12 लाख 51 हजार 119 रुपए की आय अर्जित की। जबकि वैध एवं अवैध रूप से 19 लाख 42 हजार 343 रुपये खर्च किया गया। अर्जित आय के सापेक्ष छह लाख 91 हजार 224 अधिक व्यय किया था। जिसके बारे में उन्होंने अपना पक्ष नहीं रखा। अजय अपनी ओर से स्पष्टीकरण भी नहीं दे सके। उसके बाद जेलर अजय राय के विरूद्ध आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही की तैयारी की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि जौनपुर के जेलर अजय कुमार राय मूलरूप से बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले हैं। समूचे प्रकरण में सामने आया है कि जेलर अजय राय की पूर्व में पोस्टिंग लखनऊ के आदर्श कारागार (जेल) में थी। इसके बाद जौनपुर स्थानान्तरण हुआ था। अजय कुमार राय के बारे में जेल सूत्रों से भी सतर्कता अधिष्ठान ने तमाम सबूत एकत्रित किये हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र